Nowadays it is common to have blackheads on our face due to pollution. But if these blackheads start shining on our nose, it can decrease our confidence. Because of this our nose looks black and ugly. These are our focus all the time. Blackheads completely spoil the beauty of the face. But now there is no need to fear the enemy of this face. You can shoo them away from these home remedies right at home. Blackheads occur when cells are closed due to porcine oil, bacteria and dead skin of our skin. Mostly, this problem is more common to those with oily skin.
आजकल प्रदूषण के चलते हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स का होना आम बात है। लेकिन ये ब्लैकहेड्स अगर हमारी नाक पर ही चमकने लगे तो ये हमारे आत्मविश्वास में कमी ला सकता है। इनकी वजह से हमारी नाक काली और भद्दी नजर आती हैं। हमारा ध्यान हर वक्त इन्हीं में लगा रहता है। ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को पूरी तरह से खराब कर देते हैं। लेकिन अब इस चेहरे के दुश्मन से डरने की कोई जरूरत नहीं है। घर बैठे ही आप इन घरेलू नुस्खों से इन्हें दूर भगा सकते हैं। जब हमारी स्किन के पोर्स ऑयल, बैक्टिरिया और डेड स्किन के कारण सेल्स बंद हो जाते हैं तो ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। अधिकतर ये समस्या ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है।
#Pollution #Airpollution #Blackheads